"मैं जैसी हूँ... वैसी ही रहूंगी! 💫🖤🔥"

परखोगे तो बहुत बुरी हूँ मैं,

समझोगे तो मेरे जैसी मिलेगी भी नहीं। 😌🔥

हर मुस्कान के पीछे एक आँसू छुपा है,

हर हँसी में कोई दर्द दबा है। 😢💔

कभी हालात ने तो कभी अपनों ने तोड़ा हैँ,

पर खुद को फिर भी हर बार जोड़ा हैँ। 🧩💪

ज़रा-सी सख़्ती दिखती है बातों में,

पर दिल अब भी सच्चा है रातों में। 🌙🫀

लोग कहते हैं “बदल गई हो तुम”,

हक़ीक़त ये है कि समझदार बन गई हूँ में। 😔📚

अब भरोसा भी सोच-समझ कर करती हूँ में,

और मेरी खामोशियाँ गहरी बात कहती हैं। 🤐🕊️

जो समझ पाया, उसने खोया नहीं,

जो परखा, वो कभी रोया नहीं। 😇❤️

मैं सिर्फ़ दिखने में पत्थर सी लगती हूँ,

वरना अंदर से मोम सी पिघलती हूँ। 🕯️🥺

ज़िंदगी ने तजुर्बा तो खूब दिया है,

अब हर रिश्ता "पक्का" लगे—ज़रूरी नहीं। 🧠💔

जो दिल के करीब था, वही सबसे ज़्यादा दूर निकला,

अब हर अपना, अपना हो—ये ज़रूरी नहीं। 😶‍🌫️🕳️

मैं फूल जैसी ना सही, पर कांटा भी नहीं,

बस जो जैसा मिला, वैसी ही बनी रही। 🌸🗿

मत करना फ़ैसला मेरे बारे में यूँ ही,

हर चेहरा मुस्कुराता हुआ बेदर्द नहीं होता। 🙂💔

मैंने सीखा है हर मोड़ पर चुप रहना,

क्योंकि अब हर कोई समझदार नहीं होता। 🤫🧠


@Miss.Soniya_Chouhan

Comments

  1. Woh keh gaya
    mera intezaar mat Karna,

    Mein kahu toh bhi
    mera aitbaar mat Karna,

    Ye bhi kaha
    unhe pyaar nahi mujhse🫂



    Aur ye bhi keh gaya
    kisi aur se pyaar Mat karna🥀
    -gulzar sahab😇

    ReplyDelete

Post a Comment

thanks for read my blog.

Popular posts from this blog

Usey Pasand Hai....!!!

Tere Ishq Mai Yara, Mai Bin Fero Ke Suhagan Ho gyi.....!!!!

Tum Hote Koun Ho Mujhe Judge Karne Wale...!!!