Usey Pasand Hai....!!!


बाते बेहिसाब बताना , कुछ कहते कहते चुप हो जाना,
उसे जताना उसे सुनाना, 
वो कहता है उसे पसंद है,
ये निगाहें खुला महखाना है, 
वो कहता है , दरबान बिठा लो,
हल्का सा वो कहता है तुम काजल लगा लो,
वेसे ये मेरा शौक नही , पर हाँ उसे पसंद है,

दुपट्टा एक तरफ ही डाला है,
उसने कहा था की सूट सादा ही पहन लो बेशक़ तुम्हारी तो सूरत से उजाला है, 
तुम्हारे दाएं गाल पर जो तिल काला है,
 बताया था उसने, उसे पसंद है,
वो मिलता है ,तो हस देती हूं,
 चलते चलते हाथ थाम कर उससे बेपरवाह सब कहती हूं,
और सोहबत मैं उसकी जब चलती है हवाएं,
मैं हवाओं सी मद्धम बहती हु,
मन्नत पढ़ कर नदी मैं पत्थर फेंकना, 
मेरा जाते जाते यू मुड़ कर देखना ,
ओर वो गुज़रे जब इन गलियों से , 
मेरा खिड़की से छूप कर देखना, 
हां उसे पसंद है,
 झुल्फों को खुला ही रख लेती हूं,
उसके कुल्हड़ से चाय चख लेती हूं,
मैं मंदिर मे सर जब ढक लेती हूं,
 वो कहता है उसे पसंद है,

ये झुमका उसकी पसंद का है,
और ये मुस्कुराहट उसे पसंद है,
लोग पूछते है सबब मेरी अदाओ का ,
मैं कहती हूं उसे पसंद है,
@Ziddi_Kuri😇💖💖💖

Comments

Post a Comment

thanks for read my blog.

Popular posts from this blog

Tere Ishq Mai Yara, Mai Bin Fero Ke Suhagan Ho gyi.....!!!!

Chal Aaj Tujhko Aazad Karte Hai.....!!!!!

Hum Yuhi To Na Mile Honge.....!!!!

Tum Hote Koun Ho Mujhe Judge Karne Wale...!!!

Shayad mujhe pyaar ho raha tha....!!!!

Mai To Teri Aakhri Mohbbat Hona Chahti Hu...!!!

Ja tu jee le mere bagair, par tere bina to mujhe jeena hi nhi......!!!

Aaj Achanak Use Meri Yaad Aayi Hai...!!

"उसकी क्या तारीफ करूँ"

Contact Form

Name

Email *

Message *