अलग हूँ सबसे, 😎 मगर गलत नहीं ❌
"हाँ...
मैं अलग हूँ सबसे, पर ग़लत नहीं हूँ। 💫
लोगों की सोच से मेल नहीं खाती मेरी राहें,
तो क्या मैं गलत हो गई? ❌
मैं भीड़ में नहीं चलती,
क्योंकि मेरा रास्ता मेरा अपना है... 🚶♀️🔥
मैं झुक नहीं सकती हर दफ़ा,
क्योंकि खुद्दारी मेरी पहचान है। 👑
लोग क्या सोचेंगे? — ये नहीं सोचती,
क्योंकि मैं जानती हूँ, मैं कौन हूँ। 💯
सिर्फ़ अलग होना ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। 💥
और हाँ,
मैं अलग हूँ सबसे...
पर ग़लत नहीं हूँ। ✨❤️"
"कभी समझा नहीं गया,
तो क्या मैं गलत हो गई? ❓
सच हमेशा भीड़ में तन्हा ही मिलता है। 🕊️
मैं उस रास्ते की मुसाफ़िर हूँ,
जहाँ निशान नहीं, बस जज़्बा होता है। 🛤️💥
हर सवाल का जवाब देना ज़रूरी नहीं होता,
कुछ बातें वक्त के साथ खुद बयां होती हैं। 🕰️🌸
लोग मेरी चुप्पी को कमजोरी समझते हैं,
पर वो तूफ़ान से पहले की शांति है। 🌪️😌
जिन्हें खुद की राहें मंज़ूर नहीं,
वो दूसरों की उड़ान से जलते हैं। 🦋
और याद रखना...
मेरी अलग सोच ही मेरी पहचान है। 👣✨"
@Soniya_Chouhan
Nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete👍🏻
ReplyDelete