**वक़्त कभी नहीं मिलेगा, तुम निकाल लोगे ना** ?.........?
रिश्ता टूट सकता हैँ, 😟 तुम सम्भाल लोगे ना।
वक़्त कभी नहीं मिलेगा, 🥺 तुम निकाल लोगे ना। ❤️
जज़्बात हालात जब बदलेंगे, 🤷 तब मेरे साथ खुद को ढाल लोगे ना । 🤗
मेरी रोशनी पर तो बहुत हीं लोग हक़ जमाते हैँ 🥺 तुम मेरे अंधेरे को भी सम्भाल लोगे ना। ❤️
जब दूरियाँ आएगी दरमियाँ हमारे 😟 तब तुम मेरा ख्याल करोगे ना। 🥺
बेपरवाही तो बहुत देखी हैँ मैंने ❤️ हालात बिगड़ने पर तुम मेरे साथ रहोगे ना। ?
क्योंकि में लड़ूंगी, 🥺
में लड़ूंगी हर हालात से, ❤️ हर बीते कल के मलाल से,
हर सवाल से, हर वक़्त के आघात से
तुम से, 🥺 खुद से,
हम दोनो से, ❤️ उस खुदा से 🤗
और में लड़ूंगी जब उस रिश्ते के लिए, ❤️
तब तुम उस लड़ाई में मेरा हाथ थाम लोगे ना 👏
जब मोहब्बत का वो जूनून फीका पड़ जायेगा। ❤️
मगर मेरी आँखों मे तुम्हें ❤️ अपना हीं चेहरा नज़र आएगा। ❤️ तब उस चेहरे को तुम मेरी हक़ीक़त मान लोगे ना , ❤️
तो बताओ -
साथ छुट सकता हैं, 💔 रिश्ता टूट सकता हैं ❤️
तुम सम्भाल लोगे ना ।❤️
वक़्त कभी नहीं मिलेगा 🥺
तुम निकाल लोगे ना 🥺🥺
@Soniya_Chouhan
good
ReplyDeleteHeart touching 👌
DeleteWell reflected emotions of a woman 👩
ReplyDeleteV nice
ReplyDeleteOsm
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteheart touching ❣️
ReplyDelete