"बहुत कुछ बदल चुका हैं।"
वो वक़्त वो लम्हा, 🥺
वो यादें, और वो बातें, ❤️
सब कुछ कहीं गुज़र चुका हैं ,
🥺🥺🥺🥺🥺
और तुझे ये एहसास तक नहीं
शायद, ❌❌❌
पर बहुत कुछ बदल चुका हैं, ❌🚫
शायद तुझे याद तक नहीं
के पहले हम कैसे साथ रहा करते थे, 💑💑💑💑💑💑
दुनिया की कोई परवाह नहीं थी,
💑💑💑
बस जैसे थे वैसे रहते थें ,
👍👍👍👍👍
और
बेफिक्र होकर तेरे साथ वक़्त बिताती थी मैं 🙋🙋🙋🙋
छोटी हों या बड़ी , सबसे पहले
हर बात तुझे बताती थी मैं , 🥺🥺🥺🥺
तब तु भी मेरे साथ ,
हर वक़्त खुश रहा करता था,
😃
और अक्सर हसा देता था मुझें,
🌝🌝🌝🌝
जब भी मेरा चेहरा मायूस रहता था,
💆💆💆💆💆
मायूस होती हु अब मैं जब जब ,
बस आपका Wait होता हैं,
पर अब शायद मेरा मायूस चेहरा देख,
😔😔😔😔😔
तु भी बस Irtitate हीं होता हैं ,
😣😣😣😣😣
हमारा वो रूठने मानने वाला वक़्त कहीं गुम हों गया हैं,
🤔🤔🤔🤔🤔
और अब तुझे एहसास तक नहीं
शायद
की हमारे बिच बहुत कुछ बदल चुका हैं , 🥺🥺
की, ये तो हमेशा से सुना था मैंने,
🥺
की, वक़्त बहुत जल्दी गुज़र जाता है,
❤️❤️❤️❤️❤️
पर ये नहीं पता था मुझें,
📍📍📍📍🙅🏼♀️
की इश्क़ करने के बाद,
🙅🏼♀️🙅🏼♀️🙅🏼♀️
इंसान इतनी जल्दी बदल जाता है,
😔😔😔😔
की अभी कल हि की तो बात हैं,
जब मैं तुम्हारे साथ बेफिक्र हंस रही थी,
और इस दुनिया की परवाह किये बिना,
😔😔😔😔
तुम्हारे हि लिए सबसे लड़ रही थी,
🙆🙆🙆
और तुम्हे भी तो तब मुझ पर
बेइंतेहा प्यार आता था,
🌸🌸🌸🌸🌸
और कितना हि लड़ते थे तुम मुझसे ,
पर Last मैं तुम्हे भी तो मेरे हि पास क़रार आता था,
☺️☺️☺️☺️☺️
क्या मेरी तरह तुम्हारे दिल मैं ये ख्याल नहीं आता ,
❌❌❌❌
और कैसे बदल गया हमारे बिच
इतना सब कुछ,
क्या तुम्हारे मन मैं ये सवाल नहीं आता ,
✅✅✅✅✅
की मैं फिर से तुम्हारे साथ
वो पुरानी वाली ज़िंदगी जीना चाहती हुँ,
💑💑💑💑
और तुम्हारे हाथों मैं अपना हाथ रख
बेफिक्र होकर तुम्हारे साथ चलना चाहती हुँ ,
❤️❤️❤️❤️❤️
थोड़ा गौर से ढूंढों ना
वो पुराना साथ हमारा
जो हमारे बिच खो चुका हैं,
🗝️🗝️🗝️🗝️🗝️
और तुम्हे तो ये एहसास तक नहीं
शायद 🙅🏼♀️🙅🏼♀️🙅🏼♀️
पर बहुत कुछ बदल चुका हैं,
🥰🥰🥰
तुम्हे तो पता था ना, 😔😔😔
की मुझें पहले भी किसी ने तोड़ा हैं,
😣😣😣😣😣
और मैंने उस बेवफा को भी,
❌❌❌
बड़ी मुश्किल से छोड़ा हैं,
😴😴😴
मुझें लगा था की शायद मैं इस दर्द से
कभी बाहर नहीं आ पाउंगी,
🚫
और ऐसा एतबार फिर से किसी पे कर नहीं पाउंगी,
😣😣😣
पर तुमने मेरे लाख मना करने पर भी
हार नहीं मानी,
और मैंने भी आखिर अपने दिल की सुनी, दिमाग की बात नहीं मानी,
❤️❤️❤️❤️❤️
कितनी तकलीफ़ होती हैं,
किसी के यु बदल जाने से,
🥺
काश मैं तुम्हे ये समझा पाती,
😔😔😔😔
और इन रिश्तों मैं पड़ी
दरार को मैं अकेले हि मिटा पाती,
🥺🥺🥺🥺
पर मैं उम्मींद करती हुँ तुमसे,
की तुम मेरी बातों की गहराइयों को समझ पाओ,
और तुम भी मेरे साथ मिलकर
इस उलझे हुए रिश्तें को,
सुलझा पाओ,
🥺🥺🥺🥺🥺
क्युकी बस ये सोचने समझने मैं हीं
काफ़ी वक़्त निकल चुका हैं,
और तुम्हे तो एहसास तक नहीं,
शायद 😔😔
की बहुत कुछ बदल चुका हैं
@Ziddi_Kuri
😥😥😥😥😥
ReplyDeleteIt's a heart touching 💝 lines ✌🏻
ReplyDelete🤗🤗
ReplyDeleteThe true felling 💛
ReplyDelete