Ye Kis Tarah Ki "Mohbbat" Hai....!!!


 के मैं नये साल का,

कुछ इस तरह आगाज करती हुँ,🤗❤️

💕कि  अब में इस रिश्ते से,

तुझे आज़ाद करती हुँ, 😣


😘😘😘😘

और अब मेरी वजह से तुझे, 🥺🥺

यूं बदलने की ज़रूरत नहीं,🤗🤗

चलो अब दोस्ती से इस रिश्ते की नई शुरुआत करती हुँ,

💞❤️🤗🤗🥺



की इस रिश्ते का अंजाम,

बखूबी जानती थी में,

🥺🥺🥺🥺

इसीलिए इस दिल 💝 की नहीं मानती थी में , 💞💞💞💞


और आज तेरी ये बाते सीधा 

💞 दिल पर लगी हैं, 🥺💞🥺🥺

वरना हर बार तेरी बातों को,

मज़ाक में टालती थी में, ❤️😣😴



की कतरा कतरा मर रही हुँ में,

😣😣😣😣

ये किस तरह की मोहब्बत कर रही हुँ में,

💞🥺🤗

और तु भी ना बदल जाये ,

यूं सबकी तरह,

🥺🥺🥺🥺

शायद इसी बात से डर रही हुँ में,

😣🥺🤗



तुम्हीं को देने के लिए,

😣🤗🥺

तुम्हीं से वक़्त मांगती हुँ में

🥺🥺🥺🥺🥺


तुम तो आज भी सो जाते हो आराम से, 🤗🥺🥺

और सारी रात जागती हुँ में, 😣🤗🥺


और मेरी इस बेचैनी का अंदाजा एक दिन तुम्हे भी होगा 🥺 मेरी जान 🥺😣


क्युकी आजकल दुआओँ में,

अपनी जगह पर तुम्हें मांगती हुँ मेरी जान 💞🤗🥺



की बदल गये हैं वो,

लेकिन वो ये बात मानतें नहीं,

💞🤗🥺❤️

और किस तरह करते हैं वो मुझे नजरअंदाज़ ,

क्या हम ये बात जानते नहीं,

💞🥺😣❤️🤗



की ख्याल जब भी कोई ज़ेहन में आता हैं,

🥺💞❤️

शब्दों का एक जाल सा बुन जाता हैं,

🤗❤️😣🤗🤗🥺

और ना जाने कैसे ,

बड़े आराम से सो जाते हैं कुछ लोग 👬💑💏


मुझे तो ख्वाब भी आज कल,

खुली आँखों में आते हैं,

🤗🥺😣🥺😣



की धीरे धीरे फिर वही होगा,

😣💞🤗💞💞😣🥺

में रह जाऊंगी अकेली,

😣😣😣😣

और तु साथ नहीं होगा,

😴💞🤗🤗

और कहने और करने मैं बहुत फर्क होता हैं, मेरी जान 

🤗🤗🤗💞😣

जैसे मैं करती हुँ 

वैसे तुमसे प्यार नहीं होगा,

😣😣😣🤗💞💞💞💞


@Ziddi_Kuri

Comments

  1. एक बार दिल टूट जाने के बाद अक्सर इश्क़ करने वाले संभल जाते है। यहाँ कोई भी एक से मोहब्बत निभा नहीं सकता वक़्त के साथ इंसान बदल जाते हैं।🥂

    ReplyDelete
  2. ✍��������

    ReplyDelete
  3. Eumaxindia is an INS accredited advertising agencies in Chennai that leads in providing online branding & advertising solutions for all your marketing communication needs.

    Advertising Agency in Chennai

    ReplyDelete

Post a Comment

thanks for read my blog.

Popular posts from this blog

Usey Pasand Hai....!!!

Tere Ishq Mai Yara, Mai Bin Fero Ke Suhagan Ho gyi.....!!!!

Tum Hote Koun Ho Mujhe Judge Karne Wale...!!!