Ye Kis Tarah Ki "Mohbbat" Hai....!!!
के मैं नये साल का,
कुछ इस तरह आगाज करती हुँ,🤗❤️
💕कि अब में इस रिश्ते से,
तुझे आज़ाद करती हुँ, 😣
😘😘😘😘
और अब मेरी वजह से तुझे, 🥺🥺
यूं बदलने की ज़रूरत नहीं,🤗🤗
चलो अब दोस्ती से इस रिश्ते की नई शुरुआत करती हुँ,
💞❤️🤗🤗🥺
की इस रिश्ते का अंजाम,
बखूबी जानती थी में,
🥺🥺🥺🥺
इसीलिए इस दिल 💝 की नहीं मानती थी में , 💞💞💞💞
और आज तेरी ये बाते सीधा
💞 दिल पर लगी हैं, 🥺💞🥺🥺
वरना हर बार तेरी बातों को,
मज़ाक में टालती थी में, ❤️😣😴
की कतरा कतरा मर रही हुँ में,
😣😣😣😣
ये किस तरह की मोहब्बत कर रही हुँ में,
💞🥺🤗
और तु भी ना बदल जाये ,
यूं सबकी तरह,
🥺🥺🥺🥺
शायद इसी बात से डर रही हुँ में,
😣🥺🤗
तुम्हीं को देने के लिए,
😣🤗🥺
तुम्हीं से वक़्त मांगती हुँ में
🥺🥺🥺🥺🥺
तुम तो आज भी सो जाते हो आराम से, 🤗🥺🥺
और सारी रात जागती हुँ में, 😣🤗🥺
और मेरी इस बेचैनी का अंदाजा एक दिन तुम्हे भी होगा 🥺 मेरी जान 🥺😣
क्युकी आजकल दुआओँ में,
अपनी जगह पर तुम्हें मांगती हुँ मेरी जान 💞🤗🥺
की बदल गये हैं वो,
लेकिन वो ये बात मानतें नहीं,
💞🤗🥺❤️
और किस तरह करते हैं वो मुझे नजरअंदाज़ ,
क्या हम ये बात जानते नहीं,
💞🥺😣❤️🤗
की ख्याल जब भी कोई ज़ेहन में आता हैं,
🥺💞❤️
शब्दों का एक जाल सा बुन जाता हैं,
🤗❤️😣🤗🤗🥺
और ना जाने कैसे ,
बड़े आराम से सो जाते हैं कुछ लोग 👬💑💏
मुझे तो ख्वाब भी आज कल,
खुली आँखों में आते हैं,
🤗🥺😣🥺😣
की धीरे धीरे फिर वही होगा,
😣💞🤗💞💞😣🥺
में रह जाऊंगी अकेली,
😣😣😣😣
और तु साथ नहीं होगा,
😴💞🤗🤗
और कहने और करने मैं बहुत फर्क होता हैं, मेरी जान
🤗🤗🤗💞😣
जैसे मैं करती हुँ
वैसे तुमसे प्यार नहीं होगा,
😣😣😣🤗💞💞💞💞
🔥🔥
ReplyDelete🔥🔥
ReplyDeleteएक बार दिल टूट जाने के बाद अक्सर इश्क़ करने वाले संभल जाते है। यहाँ कोई भी एक से मोहब्बत निभा नहीं सकता वक़्त के साथ इंसान बदल जाते हैं।🥂
ReplyDelete✍��������
ReplyDelete💖💖
ReplyDeleteEumaxindia is an INS accredited advertising agencies in Chennai that leads in providing online branding & advertising solutions for all your marketing communication needs.
ReplyDeleteAdvertising Agency in Chennai