"कोई तो शायद ज़रूर होगा 💕🤗"
हमारी नजरें भीड़ को तो देख हीं लेती हैं।🥺
❤️ मगर अक्सर ये होता हैं, की ये नजरें भीड़ मे नहीं देख पाती हैं।🤗
😴नजरे ये नहीं देख पाती की इस भीड़ मे,
कोई तो ज़रूर होगा,
जिसको शायद इसका अंदाजा भी ना होगा,
🥺
की उसके मनपसंद गानो पर ,
हमारा दिल भी झूम कर नाचने लगता है।
💞💕💕
और शायद उसकी पसंद नापसंद भी ये दिल 💕
जाने अनजाने जानता हैं।
💕💕💕
जिससे हम सारी बाते करके भी,
हमारी सारी बाते खत्म नहीं होती।
💕🤗
जिसको शायद से किताबें,
शायरिया, गाने मेरी हीं तरह पसंद होगा ,
🤗💕
और पुराने गाने का remix सुन कर उसका भी खून खोलता होगा ।
😣😣😣😣
कोई तो शायद ज़रूर होगा,🤗
जो मेरी हीं तरह शायद,
गुस्से मे कम बोलता होगा ।🤔
कोई तो ज़रूर होगा,
जिसकी चाय ☕ मेरी कॉफ़ी से चिढ़ेगी नहीं।
🤗🥺
हमारी अलग अलग पसंद और राय एक दूसरे से भिड़ेगी नहीं।
🤗❤️💕
मे किसी बात पर अगर नाराज़ हो भी जाऊं,
तो मुझसे बात करना बंद ना करे,
आके गले लगा के कहे ,
जाना नाराज़ हो क्या 🥺
🤗
मेने किताबों मे पढ़ा था,
जो दिल से चाहोगे, वो मुक़्क़मल होगा,
कोई तो जरूर होगा।
🤗❤️💕🥺
तो आख़िर केसा लगता होगा ❤️
शायद किसी सपने के जैसा लगता होगा,
🤗🤗🤗
पर मेरा दिल मुझसे यही कहता हैं की सपना सच भी होता हैं।
❤️❤️
हर किसी के लिए ,
कोई ना कोई इस भिड़ मे ज़रूर होता हैं,।
❤️
@Ziddi_Kuri❤️
👍👍
ReplyDelete👏👏👏👏👏👍👍👍👍❤️❤️
ReplyDelete✍️👌🏻👌🏻
ReplyDelete🔥🔥🔥❤️
ReplyDelete❤❣️❤
ReplyDelete😍😍😍
ReplyDeletebhut ache
ReplyDelete👍👍🙂
ReplyDelete