Mai To Teri Aakhri Mohbbat Hona Chahti Hu...!!!
तेरी पहली मोहब्बत ना होने का मलाल नहीं,
मैं तो तेरी आख़री मोहब्बत होना चाहती हूँ,
अक्सर लोग कहते है कि पहला प्यार बहुत अच्छा होता है,
पर मेरी नज़र मैं पहला प्यार कच्चा और आख़री प्यार ही सच्चा होता है,
जो टूटने से भी न टूटे ,
तेरी ज़िन्दगी का ऐसा मांझा बनना चाहती हूँ,
तेरी पहली मोहब्बत ना होने का मलाल नहीं,
मैं तो तेरी आख़री मोहब्बत होना चाहती हूँ,
🔥
प्यार वो नहीं जो दो दिन के कसमे वादे करके तीसरे दिन ही टूट जाता हैं,
प्यार तो वो है जो साथ फेरों मैं बंध कर , माँग के सिन्दूर तक साथ जाता हैं,
मैं भी तेरी ज़िन्दगी मैं तेरी अर्धांगिनी बन कर आना चाहती हूँ,
तेरी पहली मोहब्बत ना होने का मलाल नहीं,
मैं तो तेरी आख़री मोहब्बत होना चाहती हूँ,
🔥🔥🔥🔥
पहली मोहब्बत को मैंने अक़्सर बिस्तर पर दम तोड़ते देखा हैं,
और आख़री मोहब्बत मैं मेने मुरदे को ज़िन्दा होते देखा है,
🔥🔥🔥
राधा और मीरा सा प्यार नहीं ,
मैं तो तेरी रुकमणि होना चाहती हूँ,
तेरी पहली मोहब्बत ना होने का मलाल नहीं,
मैं तो तेरी आख़री मोहब्बत होना चाहती हूँ,
So nice yar
ReplyDeleteHi ziddi kuri , i see ur blog it is so nice , i wanna ask u ,ki tum blog apni khushi ke liye likhti ho , ya for profit motive.
ReplyDeletenot a profit motive its only for myself , meri dil ki baat likhti hu
Delete