Chal Aaj Tujhko Aazad Karte Hai.....!!!!!


जो मेरी हँसी, मेरे आँसू तुझपे वार रखे है,
जिनकी तुझे ख़बर तक नहीं।
ऐसे इल्ज़ाम जो लगाए तुझपे, आज उनको बेबुनियाद करते है।
चल आज तुझको आज़ाद करते है।
चल नहीं बताएंगे अब की कितना प्यार करते है।
एक छोटा सा सफ़र तुझे मिलकर तुझे खोने तक का,
झूठ नही बोलूंगी वो सफ़र दुनिया था मेरी,
मेरी वो दुनिया जो तुझ तक थी,
उसे भुलाकर एक नया आगाज़ करते है,
चल आज तुझको आज़ाद करते है,
चल नहीं बतलाएँगे तुझको की कितना प्यार करते है,
और तरस मत खाना मेरी सूरत देख कर,
बतलाना मुझको वही जो सच है,
तेरे दिल मे मेरे लिए इश्क़ नहीं , हां मुश्किल होगा मेरे लिए, 
चल आज इस मुश्किल से डट कर लड़ते है ,
चल आज तुझको आज़ाद करते है,
चल नहीं बताएंगे तुझको की कितना प्यार करते है,
आज एक गुज़ारिश है मेरी तुझसे की फिर मुड़कर ना देखना मुझको,
तुझे मालूम नही तेरी नज़र मुझपर क्या सितम ढाती है,
 कही फिर ना आ जाऊ तेरे पीछे इसलिए , आज आख़री बात करते है,
चल आज तुझको आज़ाद करते है,
चल नहीं बताएंगे तुझको की कितना प्यार करते है,
इस हद तक तुझसे मोहब्बत की,
की अब इश्क़ के नाम से भी डरते है,
खुदा बचाए इस मर्ज़ से ,
तुझे पाने की मन्नत छोड़ कर अब ऐसी फ़रियाद करते है,
 चल आज तुझको आज़ाद करते है,
चल नही बताएंगे तुझको की कितना प्यार करते है,

मेने तुझसे सच्चा प्यार किया ,
इस फ़रेब की दुनियां मैं रब से बड़ कर तेरा नाम लिया,
अब बदले में मिली अँधेरी रोशनी मैं जलते है,
कहते है ना लोग ठोकर खा कर ही संभलते है,
ऐसे बहलाकर खुद को तेरी ये आज चाहत पूरी करते है,
चल आज तुझको आज़ाद करते है,
चल अब कभी नही बताएंगे तुझको की कितना प्यार करते है,

Comments

  1. Outstanding...I love it..it is vry true..

    ReplyDelete
  2. Outstanding...I love it..it is vry true..

    ReplyDelete
  3. I lov it , and i want to be in touch with u please share ur social Links with me, u also like me poems and funny or humars stuff on Time 2 Study i think u like to read my Poetry to .��

    ReplyDelete
  4. https://mylovediarypoints.blogspot.com/2019/03/wo-mera-best-friend-hai.html

    ReplyDelete
  5. Likhne wale bhi Kya khub likhte hai,
    Par logo ko Kya pata wo to aapna haal e dil baya karte hai !

    ReplyDelete

Post a Comment

thanks for read my blog.

Popular posts from this blog

Usey Pasand Hai....!!!

Tere Ishq Mai Yara, Mai Bin Fero Ke Suhagan Ho gyi.....!!!!

Hum Yuhi To Na Mile Honge.....!!!!

Tum Hote Koun Ho Mujhe Judge Karne Wale...!!!

Shayad mujhe pyaar ho raha tha....!!!!

Mai To Teri Aakhri Mohbbat Hona Chahti Hu...!!!

Ja tu jee le mere bagair, par tere bina to mujhe jeena hi nhi......!!!

Aaj Achanak Use Meri Yaad Aayi Hai...!!

"उसकी क्या तारीफ करूँ"

Contact Form

Name

Email *

Message *