"चलो इज़हार करें"....!!!😊
थोड़ा ठहर कर,
हाथ पकड़ कर,
क़ायदों को भुला कर,
एक आरज़ू जगा कर,
बचपन जता कर,
इशारों मैं बता कर,
दूर कही जाकर,
नजरे मिलाकर,
आगाज़-ए-ईश्क़ करें,
"चलो इज़हार करें"....!!!😊
*************
तुम्हारा हर अफ़साना बैठ मैं सुनुगी,
तुम कहते जाना , चुप मैं रहूंगी,
तुम बच्चे बन जाना, हस मैं पडूंगी,
तुम डगर दिखाना, संग मैं चलूँगी,,,
एक हल्की सी शुरुआत करें,
"चलो इज़हार करें"....!!!😊
************
हम उस शहर जाएंगे, एक आशियाना बनाएंगे,
एक बगीचा सजाएंगे, फुल चाहत के लगाएंगे,
एक झूला होगा उम्मीदों का,
उसमे ख़्वाबों को झुलाएगे,
ना कोई शिक़वा होगा,
ना नाराज़गी,
और हँसते हँसते दिन यू ही ढल जाएंगे,
एक बार को हाँ करें,
"चलो इज़हार करें"....!!!😊
************
दिलों से कम होंगे , जो भी ग़म होंगे,
किस्से तुम्हारे मेरे महफ़िल मैं हर दम होंगे,
हां काँटे बनेंगे लोग,
पर गुलाब हम होंगे,
खाली से इन प्यालों मैं जाम भरे ,
"चलो इज़हार करें"....!!!😊
************
@Ziddi Kuri
😊😊😊👌👌👌
ReplyDeleteSuper ziddi kuri😘😘
ReplyDeleteSuper 😘😘
ReplyDeleteLove u story
ReplyDeleteOutstanding
ReplyDeleteचलो इज़हार करें mane vi likha hai ye
ReplyDelete