Posts

Suno, Ek Baat Batao ?

Image
 Accha suno..❤️ Tum mujhe tohfe mein apni ek raat de sakte ho? 🌓 Nahin nahin, koi buri niyat nahin hai aur naa hi koi galat irada hai ✋ Magar tumhen samajhne ka zariya jarur hai 🌖 Bss kahin sitaron ki Roshani ke tale baith kar Tumhe janna hai, 💫 Tumhen samajhna hai, aur kehna hai ki.... 😮 Main batein bahut kam Karti hun 🥺  Tum meri Aankhen padh paaoge kya? 💐  Kehne ko to kafi kuchh hai 📑 Tum meri khamoshi samajh paoge kya? 👍  Apne upar Bharosa kho du toh 😴 Tum mujhe Sambhal paoge kya? 💔  Baar-baar apne aap se hi pyar kar baithu ❤️  Tum mujse aisa Ishq kar paoge kya? 🩵  Chehre par daag bahut Sare Hain 🤕 Usmein khoobsurti dhundh paoge kya? 🌸 Waade Chand Taron ke nahi 🎀 Saat phero ke karke nibha paaoge kya? 🥰 Sochti hadh se jyada hun 😬 Har baat ko smjha paaoge kya? 🚫 Bolo... Mere inn likhe hue sawalon ka jawab de paoge kya? 🥰 @Ziddi_Kuri_Soniya

Expectations hurts More & More 💔

Image
Tumko lagta hai mai hmesha ladti hu tumse 🙊🙂 Par kabhi socha, ki tumhare liye hi to ladti hu tumse. 🙃🥲 Tum mera aaj ho or tumhe apne kal mai bhi rakhna chahti hu. 🙂😚 Mere acche bure mai koi ho ya na ho, ❣️ par tumhe apne pass dekhna chahti hu mai, ❤‍🩹❣️ Han fursat mujhe bhi nahi hoti apne kam se, ⚖️  Par socho tab bhi sirf tumse waqt mangati hu, 🌺🌷🌹 Haan kabhi jyada hi pareshan kr deti hu, 😒🙂‍↔🙂‍↔ Par sach mai tumhe khone ke  dar se na mai bhi pareshan rehti hu, 😚😣 Log kehte hai mujhse ki agar wo tera hai, ❣️❣️❣️  To tere pass kyu nahi hai. 💔💔 Ab unhe koun bataye ki......!! 😟😟😟 Wo chahta hai use chaha bhi jaye, 💞💞💞 Or usse koi ummeed bhi na lagayi jaye...!! @Ziddi_Kuri_Soniya

शायद मेरे लिए वक़्त हीं नहीं हैँ।

Image
 उसे मेरे साथ वक़्त बिताना नहीं पसंद, या मेरे लिए वक़्त ही नहीं है। जैसे हर पल में, हर लम्हे में, वो किसी और ही धुन में रमा हुआ है। उसकी दुनिया के रंग, उसकी राहें, मेरे साथ चलने को बेकरार नहीं हैं। चाहे कितनी भी चाहत हो, कितनी भी आस, मेरे लिए उसके पास समय नहीं है। वो नज़दीक होते हुए भी दूर है, जैसे समंदर की लहरें किनारे को छूकर चली जाती हैं। मेरे दिल की धड़कन, उसकी तन्हाई में, सिर्फ एक ख्वाब बनकर रह जाती है। उसके हर दिन की व्यस्तता, उसकी हँसी के पल, मेरे साथ बीते हर पल को चुराते हैं। मेरे दिल की हसरत, मेरी आँखों की चमक, उसके जीवन की भीड़ में खो जाती है। वो मुझसे मिलकर भी मुझसे दूर है, मेरे सवालों के जवाब हमेशा अधूरे हैं। क्या ये भी एक जुदाई का लम्हा है, या मेरे लिए उसका वक़्त ही नहीं है? इन सोचों में उलझा मेरा दिल, वो वक़्त न पाने की बेबसी में डूबा है। हो सकता है, वो मेरे साथ वक़्त बिताना नहीं चाहता, या फिर सच में, मेरे लिए वक़्त नहीं है। @Ziddi_Kuri_Soniya

क्या समझ पाओगे मुझे !!!!! ❤️

Image
 क्या संभाल पाओगे मुझे। 💕❤️ छोटी छोटी चीज़ो को, बहुत ज्यादा सोचती हूँ में । 😞 क्या समझ पाओगे मुझे । 💔❤️‍🩹 प्यार करती हूं तो सब भूल जाती हूं 🥹 क्या झेल पाओगे मुझे !!!! 😟❤️‍🔥❤️‍🩹 पल पल में रूठ जाती हूं , क्या चुप करा पाओगे मुझे !!! 😞☹️ छोटी सी बात पर रो जाती हूं, बच्चों की तरह!!! 💕💕 क्या मना पाओगे मुझे !!!!! ❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹 नादान सी हूं , ❣️❣️❣️❣️❣️ बातों में आ जाती हूं लोगों के 🔥💕🖤 क्या समझ पाओगे मुझें 🥺🥺🥺 इतनी कमियां इतनी खामियाँ हैँ मुझमें 😬😬😬 क्या सच में संभाल पाओगे मुझे । 🥺🥺 कुछ छोटे छोटे ख्वाब हैँ मेरे , तेरे साथ वक़्त बिताने के, 🥺🥺🥺 क्या वो वक़्त दे पाओगे मुझे 😩🥲🥲 क्या तुम समझ पाओगे मुझे।  ❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹 @ziddi_kuri_soniya

"मन नहीं करता" ❤️

Image
 इन उलझनों को लेकर कभी - कभी  घर जाने का मन नहीं करता । ❌🥹 ............ की....... इन उलझनों को लेकर कभी - कभी  घर जाने का मन नहीं करता । ❌🥹 ........... 🥹🥹🥹🥹🥹 ये जिम्मेदारियां भी कभी - कभी  बोझ लगने लगती हैं । 🥹 ........... इन्हें निभाने का मन नहीं करता। 😢 ❤️ ...........  की....... 🥹🥹🥹🥹 इस हारी हुई सूरत को देखकर, जब भी कोई मुझसे पूछता हैं , की......"क्या हुआ?" 🥹🥹🥹🥹🥹 तो बताने का मन नहीं करता हैं. !!!!!!!!!!!! 🥹 दिल ❤️ की दिक्कतें , खा जाती हैं दिल ❤️ को, 🥹🥹🥹🥹🥹 पर इस दिल की दिक्कतों को, जताने का मन नहीं करता । ❌❌❌❌❌❌❌ #Ziddi_Kuri_Soniya ❤️

"उसकी क्या तारीफ करूँ"

Image
  उसकी क्या तारिफ करू,  वो तो ख़ुद में एक तारिफ लगती है!  कोई उसे जाकर कह दे के वो इतना शृंगार ना करे,  में अपनी मोहब्बत का ईजहार करू तो वो मना ना करे,  ये छुप छुप कर तेरा दीदार अब होगा ना मुझसे,  अब मुझे खुल के तेरा दीदार करने से मना ना करे,  मुझे तेरा दिल बड़ा साफ़ लगता हैं,  मुझे पता नही पर क्यू तु मुझे इतनी खास लगती है,  मै उपरवाले की "लिखावट" सा लगता हुँ,  तु उस लिखावट की "तर्ज़" सी लगती है,  जब तु मिलती है मुझे तो "बरसात" लगती है,  तु "नुसरत साहब" का कोई प्यार भरा "गीत" लगती है,  अगर मे खुद को कहु "श्री राम" के चरणों की धूल, तो वो मुझे "सीता" लगती है,  अगर मे खुद को कहु "श्री कृष्ण" के कंठ मे लटकते हुए हार का फूल, तो वो मुझे "राधा रानी" लगती है,  अगर मे खुद को कहु "श्री कृष्ण" की बांसुरी, तो वो मुझे उसका "संगीत" लगती है,  अगर मे खुद को कहु "वीर" ,तो वो मुझे "ज़ारा" लगती है,  अगर मे खुद को कहु "रांझा", तो वो मुझे "हीर" लगती है, अगर मे...

"बहुत कुछ बदल चुका हैं।"

Image
 वो वक़्त वो लम्हा, 🥺 वो यादें, और वो बातें, ❤️ सब कुछ कहीं गुज़र चुका हैं , 🥺🥺🥺🥺🥺 और तुझे ये एहसास तक नहीं  शायद, ❌❌❌ पर बहुत कुछ बदल चुका हैं, ❌🚫 शायद तुझे याद तक नहीं के पहले हम कैसे साथ रहा करते थे, 💑💑💑💑💑💑 दुनिया की कोई परवाह नहीं थी, 💑💑💑 बस जैसे थे वैसे रहते थें , 👍👍👍👍👍 और  बेफिक्र होकर तेरे साथ वक़्त बिताती थी मैं 🙋🙋🙋🙋 छोटी हों या बड़ी , सबसे पहले  हर बात तुझे बताती थी मैं , 🥺🥺🥺🥺 तब तु भी मेरे साथ , हर वक़्त खुश रहा करता था,  😃 और अक्सर हसा देता था मुझें, 🌝🌝🌝🌝 जब भी मेरा चेहरा मायूस रहता था,  💆💆💆💆💆 मायूस होती हु अब मैं जब जब , बस आपका Wait होता हैं,   पर अब शायद मेरा मायूस चेहरा देख, 😔😔😔😔😔 तु भी बस Irtitate हीं होता हैं , 😣😣😣😣😣 हमारा वो रूठने मानने वाला वक़्त कहीं गुम हों गया हैं, 🤔🤔🤔🤔🤔 और अब तुझे एहसास तक नहीं  शायद  की हमारे बिच बहुत कुछ बदल चुका हैं , 🥺🥺 की, ये तो हमेशा से सुना था मैंने, 🥺 की, वक़्त बहुत जल्दी गुज़र जाता है, ❤️❤️❤️❤️❤️ पर ये नहीं पता था मुझें, 📍📍📍📍🙅🏼‍♀️ की इ...

Ye Kis Tarah Ki "Mohbbat" Hai....!!!

Image
 के मैं नये साल का, कुछ इस तरह आगाज करती हुँ,🤗❤️ 💕कि  अब में इस रिश्ते से, तुझे आज़ाद करती हुँ, 😣 😘😘😘😘 और अब मेरी वजह से तुझे, 🥺🥺 यूं बदलने की ज़रूरत नहीं,🤗🤗 चलो अब दोस्ती से इस रिश्ते की नई शुरुआत करती हुँ, 💞❤️🤗🤗🥺 की इस रिश्ते का अंजाम, बखूबी जानती थी में, 🥺🥺🥺🥺 इसीलिए इस दिल 💝 की नहीं मानती थी में , 💞💞💞💞 और आज तेरी ये बाते सीधा  💞 दिल पर लगी हैं, 🥺💞🥺🥺 वरना हर बार तेरी बातों को, मज़ाक में टालती थी में, ❤️😣😴 की कतरा कतरा मर रही हुँ में, 😣😣😣😣 ये किस तरह की मोहब्बत कर रही हुँ में, 💞🥺🤗 और तु भी ना बदल जाये , यूं सबकी तरह, 🥺🥺🥺🥺 शायद इसी बात से डर रही हुँ में, 😣🥺🤗 तुम्हीं को देने के लिए, 😣🤗🥺 तुम्हीं से वक़्त मांगती हुँ में 🥺🥺🥺🥺🥺 तुम तो आज भी सो जाते हो आराम से, 🤗🥺🥺 और सारी रात जागती हुँ में, 😣🤗🥺 और मेरी इस बेचैनी का अंदाजा एक दिन तुम्हे भी होगा 🥺 मेरी जान 🥺😣 क्युकी आजकल दुआओँ में, अपनी जगह पर तुम्हें मांगती हुँ मेरी जान 💞🤗🥺 की बदल गये हैं वो, लेकिन वो ये बात मानतें नहीं, 💞🤗🥺❤️ और किस तरह करते हैं वो मुझे नजरअंदाज़ ,...

"अक्सर बदल जाते हैं लोग "💕❤️

Image
 मोहब्बत करने के बाद, अक्सर बदल जाते हैं लोग 🥺💞❤️ की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग , 🥺 और मोहब्बत करने के बाद, अक्सर बदल जाते हैं लोग, 😣 की सुनो ना मैने तो पहले हीं कहा था, की मेरे इतने क़रीब मत आना , ❤️💕🥺 और अगर दिल 💝 तोड़ोगे मेरा, ❤️ तो थोड़ा वही रुक जाना 🚶 ❤️🥺 पर शुरुआत में कहा समझ पाते हैं लोग, 😴❤️🥺 और मोहब्बत करने के बाद, अक्सर बदल जाते हैं लोग, 😣 की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग , 🥺 और मोहब्बत करने के बाद, अक्सर बदल जाते हैं लोग, 😣 की पहले तो बिल्कुल आपकी तरह बन जाएगे, 🥺❤️ और आप जैसे हों आपको बिल्कुल वैसे हीं अपनायेंगे, ❤️🥺💕 लेकिन बाद में, आपकी छोटी से छोटी गलतियाँ गिनवाते हैं लोग, 🥺😣🥺💕 और मोहब्बत करने के बाद, अक्सर बदल जाते हैं लोग, 😣 की पहले इनको बाबू, शोना, जाना सब करना होता हैं, ❤️🥺🥺 और तो और  फ़ोन पर इन्हे रात भर जगना होता हैं, ❤️🥺🤗 पर बाद मे ये सब बचपना छोड़, 😣 अचानक से प्रैक्टिकल हों जाते हैं लोग , ❤️🤗🤗 और मोहब्बत करने के बाद, अक्सर बदल जाते हैं लोग, 😣 की जब भी इनको , इनकी कमियाँ गिनवाओ  तो इनका Ego H...

"कोई तो शायद ज़रूर होगा 💕🤗"

Image
  हमारी नजरें भीड़ को तो देख  हीं लेती हैं।🥺 ❤️ मगर अक्सर ये होता हैं, की ये नजरें भीड़ मे नहीं देख पाती हैं।🤗 😴नजरे ये नहीं देख पाती की इस भीड़ मे, कोई तो ज़रूर होगा, जिसको शायद इसका अंदाजा भी ना होगा, 🥺 की उसके मनपसंद गानो पर , हमारा दिल भी झूम कर नाचने लगता है। 💞💕💕 और शायद उसकी पसंद नापसंद भी ये दिल 💕 जाने अनजाने जानता हैं। 💕💕💕 जिससे हम सारी बाते करके भी, हमारी सारी बाते खत्म नहीं होती। 💕🤗 जिसको शायद से किताबें, शायरिया, गाने मेरी हीं तरह पसंद होगा , 🤗💕  और पुराने गाने का remix सुन कर उसका भी खून खोलता होगा । 😣😣😣😣 कोई तो शायद ज़रूर होगा,🤗 जो मेरी हीं तरह शायद, गुस्से मे कम बोलता होगा ।🤔 कोई तो ज़रूर होगा, जिसकी चाय ☕ मेरी कॉफ़ी से चिढ़ेगी नहीं। 🤗🥺 हमारी अलग अलग पसंद और राय एक दूसरे से भिड़ेगी नहीं। 🤗❤️💕 मे किसी बात पर अगर नाराज़ हो भी जाऊं, तो मुझसे बात करना बंद ना करे, आके गले लगा के कहे , जाना नाराज़ हो क्या 🥺 🤗 मेने किताबों मे पढ़ा था, जो दिल से चाहोगे, वो मुक़्क़मल होगा, कोई तो जरूर होगा। 🤗❤️💕🥺 तो आख़िर केसा लगता होगा ❤️ शायद किसी सपने के जैसा लगता ह...

Contact Form

Name

Email *

Message *